विनाशकारी बाढ़: अफगान प्रांत में भारी बाढ़ से 20 की मौत
शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में आधे बच्चे थे। अन्य 30 लोग घायल हो गए और कम से कम चार लापता हो गए। डीपीए समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया, परिणामस्वरूप, 3,000 से अधिक आवासीय घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इस्लामाबाद | अफगानिस्तान के लोगर प्रांत के खोशी जिले में आई विनाशकारी बाढ़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में आधे बच्चे थे। अन्य 30 लोग घायल हो गए और कम से कम चार लापता हो गए।
डीपीए समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया, परिणामस्वरूप, 3,000 से अधिक आवासीय घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
सोशल मीडिया फुटेज में बाढ़ में डूबे बच्चों के साथ-साथ गांवों को भी दिखाया गया है।
???? AFGHANISTAN: Reports of massive villages drowning in flash #floods from the Khoshi district of #Logar province.
— Syed Zabiullah Langari (@syed2000) August 21, 2022
The flood caused the destruction of the district in which tens of people lives have reportedly been lost.#Afghanistan #ClimateEmergency #Logar #flood2022 pic.twitter.com/zSF8SDoFQy
पुलिस प्रवक्ता अहमदुल्ला अनस ने डीपीए को बताया, स्थिति बहुत चिंताजनक है। लोगों को तत्काल बुनियादी सहायता की जरूरत है।
देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि वे शनिवार शाम से बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहे हैं और एक आपातकालीन शिविर स्थापित किया है।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर
अफगानिस्तान में हर साल मौसमी बाढ़ से घरों, कृषि भूमि और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचता है।
पिछले हफ्ते देश के उत्तरी प्रांत परवान में कई घाटियों में बाढ़ का पानी घुसने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना
अचानक आने वाली बाढ़ आमतौर पर लोगों को परेशानी में डाल देती है क्योंकि पहाड़ी देश में कोई अलार्म सिस्टम नहीं है।
युद्धग्रस्त देश में हर साल औसतन प्राकृतिक आपदाएं 200,000 लोगों को प्रभावित करती हैं।
Must Read: ब्रिटेन में अनलॉक होने के 23 दिन बाद बढऩे लगे कोरोना के केस, विशेषज्ञों ने जताई तीसरी लहर की संभावना
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.