Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर

एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने जा रही है और पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से 28 अगस्त को होने वाला है। इससे पहले पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला हुआ था।

28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर

नई दिल्ली | Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। एशिया कप की शुरूआत से पहले ही पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है और उसके सबसे मुख्य गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम से बाहर हो गए हैं।

अब अफीदी की जगह कौन?
खबरों के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शाहीन अफरीदी के दाहिने घुटने में चोट लगी थी जो एक बार फिर उभर कर सामने आ गई है। जिसके कारण उनको एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा है। अफरीदी के टीम में नहीं होने से पाकिस्तान की गेंदबाजी को थोड़ा नुकसान होने की आशंका है। अफरीदी की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:- देवभूमि उत्तराखंड में बादल फटने से हाहाकार! नदियां उफान पर, लोगों को निकाला जा रहा, ऋषिकेश-देहरादून हाईवे सड़क बही

28 अगस्त को भारत से होगा मुकाबला
आपको बता दें कि, एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने जा रही है और पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से 28 अगस्त को होने वाला है। इससे पहले पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला हुआ था। जिसमें भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था। 

ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना

ऐसा रहेगा Asia Cup 2022 का  कार्यक्रम
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच - 11 सितंबर

Must Read: छगन, कविता ने मुंबई हाफ मैराथन 2022 में जीत हासिल की

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :