सैंडल में ड्रग्स छुपाकर आई: 15 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई महिला गोवा में गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक (एसपी) निधि वलसन के अनुसार, आरोपी दामिलोला जेनेट ओडुला (27) को ड्रग्स की खेप की सूचना मिलने के बाद पकड़ा गया। वलसन ने कहा, आरोपी ड्रग्स लेकर दिल्ली से ट्रेन से आयी थी। उसके पास से 151 ग्राम वजनी एमडीएमए बरामद कर उसे जब्त कर लिया गया है।
पणजी । गोवा पुलिस ने एक नाइजीरियाई मूल की महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर 15,10,000, रुपये मूल्य के ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश की। अधिकारियों ने कहा कि वह अपनी सैंडल में ड्रग्स छुपाकर गोवा आई थी।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर
पुलिस अधीक्षक (एसपी) निधि वलसन के अनुसार, आरोपी दामिलोला जेनेट ओडुला (27) को ड्रग्स की खेप की सूचना मिलने के बाद पकड़ा गया।
????#goapolice cautions against touts????
— SP North | Goa Police (@spnorthgoa) June 1, 2022
PS Mapusa arrested 3 touts & 3 women who lured tourists from MH &robbed them of Rs 1.8L on pretext of massage.
Touting is illegal in Goa.#goapolice is taking strict action on touts,tourists advised to be aware &be safe. Report now on 112 pic.twitter.com/llK38ZAOZ6
वलसन ने कहा, आरोपी ड्रग्स लेकर दिल्ली से ट्रेन से आयी थी। उसके पास से 151 ग्राम वजनी एमडीएमए बरामद कर उसे जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना
साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Must Read: ‘पीएम श्री’ योजना को मोदी कैबिनेट की हरी झंडी, स्कूलों की होगी कायापलट
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.