गोल्डन व्बॉय फिर नंबर वन: हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

ओलंपिक में भारत को भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीताकर गोल्डन व्बॉय बने नीरज चोपड़ा नेएक बार फिर से इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीत लिया है...

हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने

नई दिल्ली । ओलंपिक में भारत को भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीताकर गोल्डन व्बॉय बने नीरज चोपड़ा नेएक बार फिर से इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीत लिया है और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस जीत के साथ ही नीरज 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं।

वर्ल्ड चौंपियनशिप 2023 के लिए किया क्वालिफाई
नीरज ने इस खिताब को हासिल करने के लिए पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर दूर फेंका जो उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। 24 साल के नीरज चोपड़ा की उपलब्धि यहीं खत्म नहीं होती है। इसी के साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस से हुए ‘आजाद’: गुलाम नबी आजाद का ऐलान, जम्मू कश्मीर में बनाएंगे नई पार्टी, कांग्रेस से हुए ‘आजाद’ तो कह गए अपने मन की बात

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 नहीं ले पाए थे भाग
हरियाणा के पानीपत के रहने वाले चोपड़ा डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं। नीरज से पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। बता दें कि, नीरज चोपड़ इस साल हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चोट के कारण भाग नहीं ले पाए थे। 

ये भी पढ़ें:- Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट केस में नया ट्विस्ट, पहले दी गई ड्रग्स फिर 2 घंटे टॉयलेट में क्या हुआ? CCTV फुटेज में कई खुलासे

Must Read: नागौर में मुंहबोले मामा ने 7 साल की भांजी की रेप के बाद कर दी हत्या, गिरफ्तार, एसपी ने 7 दिन में चार्जशीट पेश करने का दिया आश्वासन

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :