PFI पर बड़ा एक्शन : टेरर फंडिंग के मामले में PFI के ठिकानों पर छापेमारी, 100 से अधिक कैडर्स गिरफ्तार
ईडी और एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टेरर फंडिंग के मामले में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की और 100 से अधिक कैडर्स को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्ली | ईडी और एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टेरर फंडिंग के मामले में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की और 100 से अधिक कैडर्स को गिरफ्तार किया गया है। टेरर फंडिंग और कैंप चलाने के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर ये बड़ा एक्शन लिया गया है। देश के 10 राज्यों में जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
पीएफआई अध्यक्ष ओएमए सलाम के घर पर छापेमारी
ईडी और एनआईए की इस छापेमारी से पीएफआई के नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है और उनके कार्यकर्ता इस कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, एनआईए और ईडी ने बुधवार आधी रात को पीएफआई अध्यक्ष ओएमए सलाम के घर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जो अभी तक जारी है। इसी के साथ देश के यूपी, तमिलनाडु और केरल में भी कार्रवाई की जा रही है।
तमिलनाडु: NIA के अधिकारी डिंडीगुल ज़िले में PFI के कार्यालय पर छापेमारी कर रहे हैं। PFI के 50 से ज्यादा सदस्य NIA की छापेमारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। pic.twitter.com/KXLCEabK6N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022
दस राज्यों में छापेमारी
जांच एजेंसियों की कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया तो उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह पीएफआई सहित कई समूहों और कथित तौर पर आतंकियों का समर्थन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशव्यापी तलाशी अभियान शुरू किया। एनआईए और ईडी की टीम ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर दस राज्यों में छापेमारी को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें:- ठिकानों की तलाशी: सिरोही में पुलिस थाना मंड़ार के थानाधिकारी और उसके दो दलाल 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Must Read: दिल्ली : पटपड़गंज में स्थित कुरियर कार्यालय में लगी आग, एक कर्मचारी झुलसा
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.