बीएसएफ की जवाबी कारवाई: खेल के मैदान में मुकाबले के बाद अब सीमा पर मुकाबला! पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारत ने भी दिया जवाब
पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना को निशाना बनाने की कोशिश की है।
जम्मू कश्मीर | जहां एशिया कप के दौरान खेल के मैदान में भारत और पाकिस्तान आमने सामने हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर, जंग के मैदान में भी दोनों के बीच फायरिंग होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना को निशाना बनाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे में कोरोना धड़ाम! आज सामने आये 4,417 नए मामले, एक्टिव केस भी हुए कम
आज सुबह अलर्ट बीएसएफ जम्मू के जवानों ने अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा की गई फायरिंग का करारा जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुआ है: PRO बीएसएफ जम्मू https://t.co/3fXpE1m2sn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2022
भारतीय जाबांजों ने भी पाकिस्तान को दिया जवाब
पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के अरनिया में सीजफायर का उल्लंघन किया है और बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की गई है। ऐसे में भारतीय जाबांजों ने भी दुश्मन की गोली का जवाब गोली से ही दिया है। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग होने के बाद बीएसएफ ने भी जवाबी कारवाई करते हुए गोलीबारी की है। बता दें कि, पाकिस्तान ने डेढ़ साल बाद एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा है।
Must Read: ईडी ने एम्स कर्मचारी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में 3.67 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.