Rajasthan नए साल पर बदला प्रशासनिक तंत्र: Rajasthan Government ने नए साल पर IAS, IPS और IFS अधिकारियों के किए प्रमोशन और तबादलें

राजस्थान सरकार ने नए साल पर अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया। इनमें प्रमोशन के बाद 43 आईएएस, 45 आईपीएस और 15 आईएफएस अधिकारियों के नाम शामिल है। शुक्रवार देर रात जारी आदेशों के मुताबिक कई अधिकारियों को प्रमोशन के बाद उसी पद पर रखा गया,

Rajasthan Government ने नए साल पर  IAS,  IPS और  IFS अधिकारियों के किए प्रमोशन और तबादलें

जयपुर। 
राजस्थान सरकार ने नए साल पर अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया। इनमें प्रमोशन के बाद 43 आईएएस, 45 आईपीएस और 15 आईएफएस अधिकारियों के नाम शामिल है। शुक्रवार देर रात जारी आदेशों के मुताबिक कई अधिकारियों को प्रमोशन के बाद उसी पद पर रखा गया, तो कुछ को नई जगह तबादला कर दिया।

इस तबादला सूची में भ्रष्टाचार के मामले में घिरे आईएएस नीरज के पवन का नाम भी शामिल है। राज्य सरकार ने नीरज का प्रमोशन करते हुए बीकानेर संभागीय आयुक्त लगा दिया। 
इसके अलावा आईपीएस रूपिंदर संधू को अजमेर रेंज में आईजी लगाया है। जबकि जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी साउथ के पद पर आईपीएस मृदुल कच्छावा को लगाया है। जबकि हरेंद्र महावर का प्रमोशन करते हुए डीआईजी जयपुर विकास प्राधिकरण लगाया है। आईपीएस वंदिता राणा को डीसीपी क्राइम के पद पर लगाया है।

राजस्थान के आईपीएस विशाल बंसल को एडीजी कम्यूनिटी पुलिसिंग, वीके सिंह को एडीजी ट्रैफिक, एस सेंगाथिर को एडीजी सिक्योरिटी और डॉ हवासिंह घुमरिया को एडीजी लॉ एंड आर्डर लगाया है।  
7 आईपीएस को बने आईजी 
राजस्थान पुलिस में सात डीआईजी का आईजी में प्रमोशन किया गया। इनमें गौरव श्रीवास्तव को आईजी कार्मिक, शरत कविराज को आईजी एससीआरबी जयपुर,किशन सहाय मीणा को आईजी आरएसी जयपुर,  एस. परिमाला को आईजी (कार्मिक) पुलिस मुख्यालय, जय नारायण शेर को आईजी विजिलेंस, संदीप सिंह चौहान को आईजी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड और राजेंद्र सिंह चौधरी को आईजी क्राइम ब्रांच लगाया है। आईजी उमेश चंद्र दत्ता को इंटेलिजेंस प्रथम की पोस्ट पर लगाया है।
राज्य के 10 एसपी डीआईजी में प्रमोट
इसी तरह प्रदेश के 10 आईपीएस का प्रमोशन डीआईजी के तौर पर किया गया हैं। इनमें प्रीति चंद्रा को डीआईजी सीआईडी सीबी, राहुल कोटोकी को डीआईजी सीआईडी सीबी, हरेंद्र कुमार महावर को डीआईजी जेडीए,  ओमप्रकाश (सैकंड) को डीआईजी आर्म्ड बटालियन, डॉ. विकास पाठक को डीआईजी सिविल राइट्स एंड ह्यूमन ट्रैफिकिंग लगाया गया है।

जबकि समीर कुमार सिंह को डीआईजी एसीबी अजमेर, तेजराज सिंह खरोडिया को डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर, जगदीश चंद्र शर्मा को डीआईजी सिक्योरिटी, राजेश सिंह को डीआईजी एसओजी, राजेंद्र प्रसाद गोयल को डीआईजी एसीबी उदयपुर, कालूराम रावत को डीआईजी एसीबी जयपुर लगाया है।

कोटा एसपी होंगे केशर सिंह शेखावत 
राज्य सरकार की ओर से जारी लिस्ट में आईपीएस शिवराज मीणा को एसपी धौलपुर, सुनील कुमार विश्नोई को एसपी सवाई माधोपुर, केशर सिंह शेखावत को एसपी कोटा, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया को करौली और मृदुल कच्छावा को डीसीपी साउथ जयपुर कमिश्नरेट लगाया गया है। सरकार ने भंवर सिंह नाथावत को एसपी सीआईडी सीबी, पूजा अवाना को जीआरपी अजमेर, मामन सिंह यादव को एसपी जयपुर मेट्रो, वंदिता राणा को डीसीपी क्राइम जयपुर में लगाया है। सरकार ने प्रोबेशनर आईपीएस विकास सांगवान को एएसपी अजमेर, अमित कुमार को एएसपी बीकानेर, ज्येष्ठा मैत्रेयी को एएसपी भीलवाड़ा और कुंदन कंवरिया को एएसपी उदयपुर लगाया हैं।

राज्य सरकार ने अभय कुमार का किया प्रमोशन 
राजस्थान सरकार ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव आईएएस अभय कुमार का प्रमोशन करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग के पद पर लगा दिया। पहले अभय कुमार गृह विभाग में प्रमुख सचिव थे। इसी तरह वैभव गालरिया को प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा), टी. रविकांत को प्रमुख सचिव (वित्त) राजस्व, सुबीर कुमार को प्रमुख सचिव राज्यपाल लगाया है।

जबकि नौ आईएफएस के भी तबादले किए गए है। इनमें वेंकटेश शर्मा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), राजेश कुमार गुप्ता (सचिव) मुख्यमंत्री, केसीए अरुण प्रसाद को अति मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) लगाया है। जबकि शैलजा देवल को मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान एवं प्रशिक्षण) जयपुर, कैलाश चंद मीणा को अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक (भू-संरक्षण), पी. काथिरवेल को मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जयपुर, हनुमान राम को वन संरक्षक (वन्य जीव) जोधपुर एस.आर. वेंकटेश्वर मूर्थी को मुख्य वन संरक्षक (जोधपुर),  और बेगाराम जाट को वन संरक्षण प्रबोधन के पद पर तबादला किया है।
देखें लिस्ट:—

Must Read: पश्चिम बंगाल चुनाव में भीड़ को उकसाने पर सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :