बन गई नीतीश से सहमति: तेलंगाना से बिहार आकर गरजे सीएम चंद्रशेखर राव, कहा- मोदी सरकार को हटाना है...
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर गरजे।
पटना | तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर गरजे। तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव आज बिहार के दौर पर निकले और उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की। तीनों नेताओं ने एकजुट होकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्धता दिखाई।
Telangana CM K Chandrashekar Rao met CM Nitish Kumar and Deputy CM Tejashwi Yadav in Patna today. pic.twitter.com/lfw8DhBGnS
— ANI (@ANI) August 31, 2022
तेलंगाना सीएम ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला
तेलंगाना सीएम केसीआर ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, नीतीश जी के साथ एक बात पर सहमति बन गई है कि किसी भी तरह से भाजपा की सरकार को देश से बाहर करना है। 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर क्षेत्र में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं।
Patna | Before Modi govt, Rupee never depreciated so much. Why farmers had to protest for over a year?Country faced losses in every sector due to failures of the Centre. It's a shame that the ruling party says that they'll finish all other political parties: Telangana CM KC Rao pic.twitter.com/uwOLU40bkU
— ANI (@ANI) August 31, 2022
राज्यों को नहीं करने दिया जा रहा काम
सीएम केसीआर ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार के नाकामियों की वजह से देश का काफी नुकसान हुआ है और जो राज्य अपने जगह पर खड़े होकर अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें करने नहीं दिया जा रहा है। आज जिस प्रकार से धर्म के नाम पर लोगों को और समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था खत्म हो रही है। यह शर्मनाक है कि रूलिंग पार्टी बाकी सभी पार्टियों को खत्म कर देना चाहती है।
ये भी पढ़ें:-
Must Read: पूछताछ में खुलासा, विधायक ने ही रखवाए था कैश और हथियार, कस्टडी में अमानतुल्लाह खान
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.