भारत: जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव का आयोजन सांस्कृतिक करवां आईआईसी में होगा

यह आयोजन जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव का हिस्सा है, जो हिंदुस्तानी कला, संस्कृति और साहित्य की विभिन्न शैलियों की समृद्धि और जीवंतता का जश्न मनाता है। इस अवसर पर जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव का 11वां स्थापना दिवस भी है।

जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव का आयोजन सांस्कृतिक करवां आईआईसी में होगा
जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव

नई दिल्ली | स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से 23 और 24 अगस्त को शाम 4.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक सांस्कृतिक करवां का आयोजन करेगा, जो नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में होगा।

राजनीतिक गलियारों में हलचल: 200 वाहनों के काफिले के साथ सचिन पायलट मिलने पहुंचे मृतक दलित छात्र के परिवार से, माना जा रहा शक्ति परीक्षण!

यह आयोजन जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव का हिस्सा है, जो हिंदुस्तानी कला, संस्कृति और साहित्य की विभिन्न शैलियों की समृद्धि और जीवंतता का जश्न मनाता है। इस अवसर पर जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव का 11वां स्थापना दिवस भी है।

राहुल गांधी के इनकार के बाद कई नाम सामने: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार

भाग लेने वालों में अशोक चक्रधर (कवि और लेखक), अमित सियाल (अभिनेता), श्रीकांत वर्मा (अभिनेता), फैसल मलिक (अभिनेता), शोभना नारायण (कथक नृत्यांगना), यश गुलाटी (सैक्सोफोन वादक), फरहत एहसास (उर्दू कवि), मदन मोहन मिश्रा दानिश (कवि), फौजिया दास्तानगो (उर्दू कथाकार), आलोक यादव (ईपीएफओ आयुक्त और कवि), न्यायमूर्ति शबीहुल हसनैन शास्त्री (अध्यक्ष, डीईआरसी), नियाजी ब्रदर्स (कव्वाली), अरविंद गौर (निदेशक) और अस्मिता थिएटर ग्रुप, एस.ई. हसनैन (प्रसिद्ध वैज्ञानिक-राष्ट्रीय विज्ञान अध्यक्ष), सच्चिदानंद जोशी (सदस्य सचिव, आईजीएनसीए, और कवि), तजिंदर सिंह लूथरा (कवि), खुशबीर सिंह शाद (कवि), कैसर खालिद (आईपीएस) और कुंवर रंजीत चौहान (उर्दू कवि और संस्थापक, जश्न-ए-अदब फाउंडेशन) शामिल हैं।

Must Read: सोशल मीडिया कू पर पूर्व ​भारतीय ​क्रिकेटर ने भारत—पाक मैच में हार का कारण बताया "प्लान का अभाव"

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :