Sonali Phogat Murder Mystery: सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत से उठ रहा पर्दा! इस तरह चला मौत का पूरा घटना क्रम

12 हजार रुपये के ड्रग्स ने सोनाली फोगाट की जान ली है। इस केस के मुख्य आरोपी और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने जबरन एमडी ड्रग्स पानी में मिलाकर सोनाली को दिया था। जिससे ड्रग्स की ओवरडोज होने से सोनाली की मौत होने के बात कही जा रही है।

सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत से उठ रहा पर्दा! इस तरह चला मौत का पूरा घटना क्रम

चंडीगढ़ |  भाजपान नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली मर्डर केस को लेकर नई बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार 12 हजार रुपये के ड्रग्स ने सोनाली फोगाट की जान ली है। इस केस के मुख्य आरोपी और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने जबरन एमडी ड्रग्स पानी में मिलाकर सोनाली को दिया था। जिससे ड्रग्स की ओवरडोज होने से सोनाली की मौत होने के बात कही जा रही है। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें:-  मैग्जीन के लिए कराया था न्यूड फोटोशूट: न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह सुबह-सुबह ही पहुंच गए पुलिस थाने, खुद को बताया निर्दोष

सोनाली की मौत को लेकर लगातार हो रहे नये-नये खुलासे के दौरान अब कहा जा रहा है कि ...

- 22 अगस्त को सोनाली फोगाट और उनका पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर शाम 4 बजे गोवा पहुंचे।
- इसके बाद शाम 6 बजे सांगवान व सुखविंदर ने 5 हजार और 7 हजार के अलग-अलग एमडी ड्रग्स खरीदे। 
- रात को 9.30 बजे होटल से सभी लोग कर्लीज पब पहुंचे। जहां सोनाली को धीरे-धीरे ड्रग्स देना शुरू किया। 
- रात 1.30 बजे सोनाली की हालत बिगड़ गई। ऐसे में सोनाली को वोमिटिंग होने लगे तो पीए सुधीर सांगवान उसे वॉशरूम ले गया। 
- रात 2 बजे से तड़के 4 बजे तक दो घंटे सोनाली वॉशरूम में रही।
- सुबह 6 बजे 23 अगस्त को सोनाली को बेहोशी की हालात में कर्लीज से होटल लियोनी लाया गया-
- सुबह 6.30 बजे सांगवान और सुखविंदर ने सोनाली को कार में डालकर नजदीक के प्राइवेट अस्पताल लेकर गए।
- 7.15 बजे अस्पताल पहुंचे और जांच करने के बाद डॉक्टरों ने सोनाली को मृत घोषित कर दिया।
- सुबह 9 बजे के करीब अस्पताल ने गोवा पुलिस को इसकी सूचना दी। 

ये भी पढ़ें:- रिश्ते की आड़ में जीजा अपनी साली पर जमाता रहा हक, जब नहीं मानी बात तो...

Must Read: मां के लिए बेटी ने पीएम मोदी से मांगा न्याय, चिट्ठी लिख कहा- मेरी मां की हत्या की CBI जांच हो

पढें हरियाणा खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :